इस्लामाबाद:
अफगान सीमा से सटे पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान एजेंसी में स्थित एक परिसर पर हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम छह संदिग्ध आतंकी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
गुलाम खान तहसील के दरगा मंडी गांव में स्थित अफगान तालिबान के हक्कानी नेटवर्क के संभावित परिसर पर गुरुवार रात तीन ड्रोन मिसाइलें दागी गईं।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हमले में छह संदिग्ध आतंकी मारे गए हैं और तीन अन्य घायल हुए हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस घटना के बाद भी क्षेत्र में सीआईए संचालित कई खुफिया विमान बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते दिखे।
इससे पहले 31 अगस्त को मिरनशाह से करीब 35 किलोमीटर पूर्व में स्थित हेसो खेल गांव में एक परिसर को निशाना बनाकर किए गए एक ड्रोन हमले में कम से कम चार आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर जारी इन ड्रोन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन और आतंक के विरद्ध जारी लड़ाई के लिए नुकसानदेह करार देते हुए इसका लगातार विरोध करता रहा है, लेकिन इसके बावजूद अमेरिका ने यहां अपने ड्रोन हमले बंद नहीं किए हैं।
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों ने अलकायदा और तालिबान आतंकियों के कई शीर्ष आतंकियों का सफाया किया है। इससे पहले, 1 अगस्त को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में ड्रोन अभियान बंद करने की ओर संकेत करते हुए कहा था कि ये हमले ‘बहुत जल्द’ बंद हो सकते हैं।
गुलाम खान तहसील के दरगा मंडी गांव में स्थित अफगान तालिबान के हक्कानी नेटवर्क के संभावित परिसर पर गुरुवार रात तीन ड्रोन मिसाइलें दागी गईं।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हमले में छह संदिग्ध आतंकी मारे गए हैं और तीन अन्य घायल हुए हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस घटना के बाद भी क्षेत्र में सीआईए संचालित कई खुफिया विमान बेहद कम ऊंचाई पर उड़ते दिखे।
इससे पहले 31 अगस्त को मिरनशाह से करीब 35 किलोमीटर पूर्व में स्थित हेसो खेल गांव में एक परिसर को निशाना बनाकर किए गए एक ड्रोन हमले में कम से कम चार आतंकी मारे गए थे। पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर जारी इन ड्रोन हमलों को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन और आतंक के विरद्ध जारी लड़ाई के लिए नुकसानदेह करार देते हुए इसका लगातार विरोध करता रहा है, लेकिन इसके बावजूद अमेरिका ने यहां अपने ड्रोन हमले बंद नहीं किए हैं।
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों ने अलकायदा और तालिबान आतंकियों के कई शीर्ष आतंकियों का सफाया किया है। इससे पहले, 1 अगस्त को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में ड्रोन अभियान बंद करने की ओर संकेत करते हुए कहा था कि ये हमले ‘बहुत जल्द’ बंद हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं