विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2021

अफगानिस्‍तान के कुंदुज शहर की मस्जिद में विस्‍फोट, 100 लोगों की मौत

अफगानिस्‍तान के कुंदुज शहर की एक मस्जिद में हुए विस्‍फोट में कम से कम 100 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. न्‍यूज एजेंसी AFP ने अस्‍पताल सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. 

अफगानिस्‍तान के कुंदुज शहर की मस्जिद में विस्‍फोट, 100 लोगों की मौत
काबुल:

अफगानिस्‍तान के कुंदुज शहर के मस्जिद में हुए विस्‍फोट में कम से कम 100 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. न्‍यूज एजेंसी AFP ने अस्‍पताल सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. कुंद्रुज सेंट्रल हॉस्पिटल के एक डॉक्‍टर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, 'अब तक हमें 95 शव मिल चुके हैं और 50 से अधिक घायल इस समय अस्‍पताल में हैं. 'एक सूत्र ने बताया कि एक अन्‍य अस्‍पताल में 15 लोगों के शव मिले हैं. तालिबान के प्रवक्‍ताजबीहुल्‍लाह मुजाहिद ने इससे पहले बताया था कि कुंदुज के हमारे शिया हमवतन की मस्जिद में हुए धमाके में बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत हुई है और घायल हुए हैं.फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है.

कुंदुज शहर के निवासियों ने एएफपी को बताया कि शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद में यह धमाका हुआ. स्‍थानीय व्‍यापारी जालमई अलोकजई ने कुंद्राज प्रांत की अस्‍पताल में पहुंचकर यह पता किया कि डॉक्‍टरों को खून की जरूरत तो नहीं है. उन्‍होंने बताया, 'मैं 50 से अधिक शव देखे. एंबुलेंस शवों को वापस लेने के लिए घटनास्‍थल पर जा रही थीं. 'एक सहायताकर्मी ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे जब नमाज अदा कर रहे थे तो उन्होंने विस्फोट की आवाज सुनी. अफगानिस्तान का तालिबान नेतृत्व स्थानीय इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठनों की ओर से पैदा किए जा रहे खतरों से जूझ रहा है. इस्लामिक स्टेट अपने प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रहा है और काबुल में दो बम हमले किए. इस्लामिक स्टेट अफगानिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग को भी निशाना बनाता है. (भाषा से भी इनपुट)

- - ये भी पढ़ें - -
* 'लखीमपुर खीरी हिंसा पर मोदी की 'चुप्पी' पर कपिल सिब्बल ने उठाया सवाल
* गुरमीत राम रहीम डेरा मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या का दोषी करार
* 'दिल्ली में 27 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छ यमुना अभियान, लोगों से सहयोग की अपील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com