विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

फिलिपींस में नौका डूबने से 36 की मौत

फिलिपींस में नौका डूबने से 36 की मौत
मनीला: मध्य फिलीपींस में गुरुवार को एक यात्री नौका के डूबने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। इस नौका में 173 लोग सवार थे। आपदा निगरानी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शहर के आपदा प्रबंधन कार्यालय के सिरिआको तोलिबाओ ने बताया कि ओरमोक बंदरगाह से एक किलोमीटर दूर कम से कम सात नावों ने दर्जनों लोगों को बचाया है जो डूबे हुए किम निरवाना में फंसे हुए थे। मनीला में कोस्ट गार्ड कार्यालय ने बताया कि किम निरवाना जब डूबा उस वक्त वह ओरमोक से कामोटेस द्वीप जा रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलिपींस, नौका हादसा, Philippines, Ferry Capsizes, Boat Capsized
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com