भूमध्य सागर के माल्टा और इटली जलक्षेत्र में शुक्रवार को लगभग 250 अफ्रीकी यात्रियों से भरी एक नाव पलट जाने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से यह खबर दी।
इटली के टेलीविजन 'राय' के अनुसार, कुछ महिलाओं और बच्चों सहित अभी तक 33 शव निकाले जा चुके हैं।
इतालवी द्वीप लैंपेडुसा से लगभग 104 किलोमीटर की दूरी पर पलटी ओवरलोड नाव के भयभीत यात्रियों ने इलाके में उड़ रहे सेना के विमान का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी। अभी तक लगभग 200 लोगों को बचाया जा चुका है।
गौरतलब है कि इतालवी द्वीप लैंपासुडा के पास एक हफ्ते पहले एक जहाज दुर्घटना हुई थी, जिसमें 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
शुरुआती खबरों के मुताबिक, नाव पलटने से 50 लोगों की मौत हुई है। नाव दुर्घटना के क्षेत्र में राहतकार्य की जिम्मेदारी माल्टा की है।
माल्टा सशस्त्र बल (एएफएम) की एक गश्ती नाव सबसे पहले दुर्घटना स्थल पर पहुंची। माल्टा के अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद दो इतालवी जहाज भी घटनास्थल पर पहुंचे।
बीबीसी के मुताबिक, माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने दुर्घटना में 27 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है, जबकि अभी तक 203 लोग बचाए जा चुके हैं।
मस्कट ने कहा कि आगे की त्रासदी को रोकने, और खोज में सहायता के लिए यूरोपीय संघ और बचाव गश्ती दल को बुलाया गया है। माल्टा की राजधानी वेलेटा में उन्होंने संवदादातओं से कहा, हम भूमध्यसागर को कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं