इराक में रविवार को हिंसक हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए और 22 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इन हमलों में सेना को लक्ष्य कर किया गया एक आत्मघाती बम विस्फोट भी शामिल है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के एक सूत्र के हवाले से कहा कि एक आत्मघाती कार बमधारक ने बगदाद से करीब 400 किलोमीटर आगे मोसुल शहर के पूर्व में स्वेज चौराहे पर इराकी सैन्य नाके पर हमला किया। इस हमले में सात लोग मारे गए और 11 अन्य लोग घायल हुए हैं।
मृतकों में एक बटालियन कमांडर सहित तीन सैन्य अधिकारी शामिल हैं और चार सैनिक भी मारे गए, जबकि, सात सैनिक और चार नागरिक घायल हुए हैं।
सूत्र ने बताया कि पश्चिम बगदाद से करीब 25 किलोमीटर आगे अबू घरीब क्षेत्र में अर्धसैनिक समहू के नाके पर बंदूकधारियों के हमले में सरकार समर्थित साहवा अर्धसैनिक समूह के दो सदस्य मारे गए और पांच घायल हुए।
इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार, देश में इस साल जनवरी से नवंबर तक हिंसक हमलों में इराकी सुरक्षाबलों के 952 सदस्यों सहित 8,109 इराकी नागरिक मारे गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं