विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

जी20 : मोदी समेत अन्य वैश्विक नेताओं ने मौन रखकर पेरिस आतंकी हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

जी20 : मोदी समेत अन्य वैश्विक नेताओं ने मौन रखकर पेरिस आतंकी हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
अंताल्या: पेरिस और अंकारा में हुए आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए जी20 शिखर बैठक के प्रारंभ में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत वैश्विक नेताओं ने एक मिनट का मौन रखा।

बैठक शुरू होने पर तुर्की के राष्ट्रपति रिसेफ तायिप एर्दोगन ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखने का आग्रह किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर संबंधित तस्वीरें साझा करते हुए कहा, 'एकजुट खड़े हैं। जी20 का कार्यकारी सत्र पेरिस हमलों के शिकार हुए लोगों की याद में मौन रखकर शुरू हुआ।'

इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में सोमवार को कार्यकारी रात्रिभोज के दौरान आतंकवाद पर चर्चा होना तय था, लेकिन पेरिस में शुक्रवार की रात को हुए बर्बर आतंकी हमले के कारण यह मुद्दा केंद्रबिन्दु बन गया और इस पर रविवार को ही चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि पेरिस हमले में 129 लोग और पिछले महीने तुर्की की राजधानी अंकारा में हुए आत्मघाती बम विस्फोटों में 102 लोग मारे गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस, अंकारा, नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री, जी20 शिखर बैठक, G20, Silence, Paris Attack Victims, PM Modi