वाशिंगटन:
पाकिस्तानी आतंकवादी खालिद शेख मोहम्मद ने जांचकर्ताओं को बताया है कि अल कायदा ने 9/11 के बाद अमेरिकी परमाणु विद्युत संयंत्रों, हवाईअड्डों और यहां तक कि ब्रूकलिन ब्रिज पर भी, कई हमलों की साजिश रची थी। यह जानकारी विकिलीक्स द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों में सामने आई है। 'सीएनएन' ने विकिलीक्स के ताजा खुलासों के हवाले से कहा है कि मोहम्मद ने जांचकर्ताओं को बताया था कि अलकायदा ने परमाणु ठिकानों पर हमलों की साजिश रची थी। मोहम्मद ने हमलों की ऐसी सूची सामने रखी थी, जो दिल दहला देने वाले हैं। मोहम्मद को 11 सितम्बर, 2001 के हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। गुआंटानामो खाड़ी के कैदियों से सम्बंधित जो गोपनीय सरकारी दस्तावेज लीक हुए हैं, उनके आधार पर ऐसा लगता है कि मोहम्मद अपनी गिरफ्तारी से पहले तक 9/11 की अगली कड़ी के रूप में कई हमलों की साजिश रचने में व्यस्त था। मोहम्मद ने कहा है कि 9/11 के हमले के तत्काल बाद उसने लंदन स्थित हीथ्रो हवाईअड्डे पर हमले की साजिश रचनी शुरू की थी। दस्तावेजों के अनुसार, मोहम्मद ने बताया था कि हमले के लिए दो प्राथमिक प्रकोष्ठ बनाए गए थे। एक प्रकोष्ठ ब्रिटेन में था, जिसे केन्या स्थित एक व्यावसायिक उड़ान स्कूल से पॉयलट प्रशिक्षण प्राप्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, और दूसरा प्रकोष्ठ सऊदी अरब में था, जिसे हमले में खुद को शहीद करने की इच्छा रखने वालों की पहचान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दस्तावेजों के अनुसार, 2001 के अंतिम दिनों में मोहम्मद एक व्यावसायिक विमान को अगवा करने और उसे कैलीफोर्निया की सबसे ऊंची इमारत में टकराने की साजिश में लगा हुआ था। उसने कॉकपिट में पहुंचने के लिए दो जूता बमों के इस्तेमाल की योजना बनाई थी। दस्तावेज कहते हैं कि उसके बाद अप्रैल 2002 में मोहम्मद ने मालवाहक विमानों को अगवा करने और उन्हें अमेरिका के कई हवाईअड्डों पर गिराने का विचार बनाया था। उसने अल कायदा आतंकवादी इयमान फारिस से इस काम में मदद मांगी थी। उसने हवाईअड्डों के कार्गो वाले इलाकों में प्रवेश करने के तरीकों के बारे में जानकारी मांगी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
परमाणु, हमले, अल कायदा