विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2011

विद्रोहियों ने किया गद्दाफी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट का स्वागत

बेनगाजी: लीबियाई विद्रोहियों की नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल के प्रमुख ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की ओर से मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का स्वागत किया है। बेनगाजी के निवासियों ने द हेग के इस निर्णय का स्वागत गाड़ियों के हॉर्न बजाकर और हवा में गोली चला कर किया। मुस्तफा अब्देल जलील ने गद्दाफी के खिलाफ वारंट का स्वागत करते हुए कहा न्याय किया गया। दुभाषिए की मदद से बोल रहे विद्रोही नेता ने कहा कि गद्दाफी पर युद्ध अपराधों के लिए मुकदमा चलाने के आईसीसी के इस निर्णय के बाद अब उनसे बातचीत करना संभव नहीं है।  उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के फैसले से गद्दाफी के साथ बातचीत करने के सभी सुझावों और उसकी सुरक्षा आदि पर रोक लग गई है। जलील ने संकल्प जताया कि गद्दाफी को न्याय के दायरे में लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गद्दाफी, वारंट, आपराधिक मामला