विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2015

पढ़ें खबर : कई घंटे टली अपराधी की गिरफ्तारी क्योंकि गर्लफ्रेंड करना चाहती थी सेक्स

पढ़ें खबर : कई घंटे टली अपराधी की गिरफ्तारी क्योंकि गर्लफ्रेंड करना चाहती थी सेक्स
मियामी: क्या आप सोच सकते हैं पुलिस ने एक अपराधी की गिरफ्तारी कई घंटों इसलिए टाली क्योंकि अपराधी की गर्लफ्रेंड उसके साथ अंतिम बार सेक्स करना चाहती थी। जी हां, यह सही है।

अमेरिका के मियामी में पुलिस चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी, तभी वहां मौजूद उसकी गर्लफ्रेंड ने पुलिस के सामने एक अजीब से अपील की। लड़की ने पुलिस से कहा कि वह गिरफ्तारी से पहले अंतिम बार अपने बॉयफ्रेंड से सेक्स करना चाहती है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह सच है और मौके पर गए पुलिस वाले आरोपी को वारेंट थमाकर गिरफ्तार करने के लिए घंटों इंतजार करते रहे।

उनके मोबाइल घर से गिरफ्तार किया
पुलिस ने कहा कि आखिरकार पुलिस ने छह घंटों बाद आरोपी रियान पैट्रिक बॉटिस्टा (34), उसकी गर्लफ्रेंड लियेन हुन (30) को उनके मोबाइल घर से गिरफ्तार किया। यह घर फ्लोरिडा के जैकसनविला में स्थित था। यह बात शेरिफ कार्यालय ने डब्ल्यूटीएलवी टीवी को बताई।

उनके पास कोई हथियार नहीं था
पुलिस का कहना है कि बुधवार की रात बॉटिस्टा को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची। पुलिस ने पाया कि मोबाइल घर में दोनों हैं और उनके पास कोई हथियार नहीं है। लेकिन दोनों ने बाहर आने से इनकार कर दिया।

बातचीत में हुन ने पुलिस से आग्रह किया कि वह बाहर आ जाएगी, लेकिन उसके लिए उसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ आखिरी बार सेक्स करने दिया जाए।

बुलानी पड़ी कमांडो टीम
हालात ऐसे रहे कि अंत में पुलिस को कमांडो की टीम बुलानी पड़ी ताकि दोनों को बाहर निकाला जा सके।  इन लोगों पर यह भी आरोप है कि दोनों ने एक महिला को उसकी इच्छा के विरोध इस मोबाइल घर में बंद करके रखा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिकी पुलिस, सैक्स, सेक्स, United States, Miami, Sex, US Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com