विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2013

सेना ने कहा, घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है पाक

सेना ने कहा, घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है पाक
पाकिस्तानी फायरिंग पर सेना ने जारी अपने बयान में कहा है कि युद्धविराम उल्लंघनों और घुसपैठ की कोशिशों में पाकिस्तानी फ़ौज की मदद में ज़बरदस्त इज़ाफ़ा हुआ और उसके कुछ फ़ौजियों ने 8 जनवरी 2013 को मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पाकिस्तानी फायरिंग पर सेना ने जारी अपने बयान में कहा है कि युद्धविराम उल्लंघनों और घुसपैठ की कोशिशों में पाकिस्तानी फ़ौज की मदद में ज़बरदस्त इज़ाफ़ा हुआ और उसके कुछ फ़ौजियों ने 8 जनवरी 2013 को मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार की।

पाकिस्तानी फ़ौजी जंगली इलाक़े में भारी कोहरे का फ़ायदा उठाते हुए अपनी चौकी की तरफ़ बढ़ रहे थे जब उन्हें एक चौकस गश्ती टुकड़ी ने देख कर ललकारा। पाकिस्तानी और हमारे फ़ौजियों के बीच हुई गोलीबारी लगभग आधा घंटा चली जिसके बाद घुसपैठिए अपनी तरफ़ की नियंत्रण रेखा में चले गए। दो फ़ौजी लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर सिंह ने पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए अपनी जान दे दी।

इससे पहले, ऐसे कई मौके आए हैं जब पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन किया है। आपको बताते हैं पिछले साल का रिकॉर्ड...

* 6 जनवरी 2013 पाकिस्तान का आरोप भारत ने हाजीपुर सेक्टर की पोस्ट पर हमला किया एक पाक जवान की मौत। भारतीय सेना का जवाब बिना उकसावे के पाक ने उरी सेक्टर में फायरिंग की ताकि आतंकी घुसपैठ कर सकें।

* नवंबर 2012 कृष्णाघाटी सब−सेक्टर में पाक ने 6 हज़ार राउंड गोलियां चलाईं।

* 16 अक्टूबर 2012 सीमा पर सांबा में भारत−पाक के बीच फायरिंग।

* 4 अक्टूबर 2012 पुंछ सेक्टर के मनकोट में पाक की ओर से फायरिंग।

* 16 अगस्त 2012 पाक सेना ने सांबा सेक्टर में भारतीय पोस्ट पर फायरिंग की।
* 19 जून 2012 पुंछ सेक्टर में दो भारतीय जवान शहीद।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Army, भारतीय सेना, Infiltration, घुसपैठ की कोशिश, पाकिस्तान, Firing On LOC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com