
कनाड़ा में आयी बाढ़, बचाव कार्य में जुटी सेना (प्रतीकात्मक फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कनाड़ा में आयी बाढ़ बचाव कार्य में जुटी सेना.
रिपोर्ट के मुताबिक: यह बीती आधी सदी की सबसे विद्धवंसक बाढ़
पीड़ितों की सहायता के लिए 1,650 जवानों की तैनाती की गई है.
बताया जा रहा है कि जमीन अब और ज्यादा पानी सोखने में सक्षम नहीं है. क्यूबेक के जन सुरक्षा मंत्री मार्टिन कोटेक्स ने कल घोषणा की, ' भारी बारिश अब कम होने लगी है और हमें उम्मीद है कि बुधवार तक स्थिति में सुधार होने लगेगा '.
क्यूबेक में लगभग 2,500 घर और ओंटेरियो के 300 से ज्यादा घर बाढ़ की चपेट में हैं. कम-से-कम 1,500 लोगों को वहां से निकलने का आदेश दिया गया है, इनमें ज्यादातर लोग कनाडा के राजधानी क्षेत्र से हैं.
यहां की अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को डोंगी या अन्य छोटी नावों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 1,650 जवानों की तैनाती की गई है. सैन्य हेलीकॉप्टर और नौकाओं को तैयार रखा गया है.