विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2012

सेना ने हिना-बिलावल मामले के पीछे अपना हाथ होने से किया इनकार

सेना ने हिना-बिलावल मामले के पीछे अपना हाथ होने से किया इनकार
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने ब्रिटेन के अखबार की उस खबर को ‘असंगत और निराधार’ बताया जिसमें उसने हिना-बिलावल मामले के पीछे देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) का हाथ बताया था।

बांग्लदेश के एक अखबार ‘ब्लिट्ज’ में विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी की मानहानि करती हुई खबर छपी थी।

आईएसआई के जनसंपर्क विभाग के प्रवक्ता ने ‘द टेलीग्राफ’ के आरोपों का खंडन किया है कि आईएसआई बांग्लादेशी अखबार की मदद से हिना-बिलावल की मानहानि का अभियान चला रही है।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘यह आरोप असंगत और निराधार हैं। इस मानहानि अभियान का आईएसआई से कोई लेना-देना नहीं है और विदेश मंत्री तथा खुफिया एजेंसी के बीच कोई समस्या भी नहीं है।’ उन्होंने कहा कि मानहानि अभियान उन लोगों का काम है जो विभिन्न प्राधिकारों के बीच गलतफहमी पैदा कर राष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Army, सेना, हिना-बिलावल मामला, Hinna Rabbani Khar, Bilaval Bhutto
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com