पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं
नई दिल्ली:
अमूमन पत्रकारों के लिए यह जरूरी होता है कि वे जिसका इंटरव्यू लेने जा रहे हैं उसके बारे में पहले से ही पूरी जानकारी ले लें. हुआ हूं कि अमेरिकन पत्रकार मैगिन कैली को लेकर सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से इस पत्रकार ने सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात की. उन्होंने यहां पीएम मोदी से कई सवाल किए लेकिन उनमें से एक था- "क्या आप ट्विटर पर हैं?" यह सवाल उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेताओं में से एक से किया था.
कैली को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर ठीक से होमवर्क नहीं किया. उनसे बात करने से पहले उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए थी.
यह अजीबोगरीब स्थिति तब बनी तब कैली अपने शो को रिकॉर्ड करने के दौरान इन दोनों नेताओं के साथ बातचीत कर रही थीं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कैली की छाते वाली तस्वीर देखी है. इस पर कैली ने पलटकर पीएम मोदी से ही सवाल पूछ लिया कि क्या आप ट्विटर पर हैं. इस पर पीएम मोदी हंसे और जवाब में कहा- हां.
अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.
कैली को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर ठीक से होमवर्क नहीं किया. उनसे बात करने से पहले उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए थी.
यह अजीबोगरीब स्थिति तब बनी तब कैली अपने शो को रिकॉर्ड करने के दौरान इन दोनों नेताओं के साथ बातचीत कर रही थीं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कैली की छाते वाली तस्वीर देखी है. इस पर कैली ने पलटकर पीएम मोदी से ही सवाल पूछ लिया कि क्या आप ट्विटर पर हैं. इस पर पीएम मोदी हंसे और जवाब में कहा- हां.
अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.
@megynkelly You asked the wrong guy is he's on Twitter !!! You're a journalist, some homework is needed !
— Akash Bhasin (@mangoppl16) June 2, 2017
@megynkelly obviously hasn't done her homework. Asking the 3rd most followed politician if he was on @twitter is ridiculous! @narendramodi
— Mahesh (@vipramah) June 2, 2017
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के ट्विटर पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं और फेसबुक पर 41 मिलियन. वह ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले दूसरे बड़े नेता है. पहला नंबर डोनाल्ड ट्रंप का है.Megyn Kelly To Modi - Are You On Twitter? @megynkelly Please have a look on the Follower stats of @narendramodi and yours. pic.twitter.com/jCCKcWrrdm
— Moti Sutar (@sauron519) June 2, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं