विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2017

मेगिन कैली ने जब पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा- क्या आप ट्विटर पर हैं? ये मिला जवाब

कैली को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर ठीक से होमवर्क नहीं किया. उनसे बात करने से पहले उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए थी.

मेगिन कैली ने जब पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा- क्या आप ट्विटर पर हैं? ये मिला जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं
नई दिल्ली: अमूमन पत्रकारों के लिए यह जरूरी होता है कि वे जिसका इंटरव्यू लेने जा रहे हैं उसके बारे में पहले से ही पूरी जानकारी ले लें. हुआ हूं कि अमेरिकन पत्रकार मैगिन कैली को लेकर सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से इस पत्रकार ने सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात की. उन्होंने यहां पीएम मोदी से कई सवाल किए लेकिन उनमें से एक था- "क्या आप ट्विटर पर हैं?" यह सवाल उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेताओं में से एक से किया था.

कैली को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर ठीक से होमवर्क नहीं किया. उनसे बात करने से पहले उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए थी.

यह अजीबोगरीब स्थिति तब बनी तब कैली अपने शो को रिकॉर्ड करने के दौरान इन दोनों नेताओं के साथ बातचीत कर रही थीं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कैली की छाते वाली तस्वीर देखी है.  इस पर कैली ने पलटकर पीएम मोदी से ही सवाल पूछ लिया कि क्या आप ट्विटर पर हैं. इस पर पीएम मोदी हंसे और जवाब में कहा- हां.

अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के ट्विटर पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हैं और फेसबुक पर 41 मिलियन. वह ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले दूसरे बड़े नेता है. पहला नंबर डोनाल्ड ट्रंप का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com