विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2014

एप्पल के दो नए फोन आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस लॉन्च

एप्पल ने आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस को लॉन्च किया है। इस नए फोन में फ्रंट ग्लास है और साइड पर कर्व्स हैं। आई फोन 6 में रेटिना एच डी डिसप्ले भी मौजूद है।

आईफोन के दोनों फोन आई फोन 5S से बड़े हैं। आईफोन 6 फोन 6.9 एमएम पतला है। वहीं आईफोन 6 प्लस की मोटाई महज 7.1 एमएम है। फोन में पावर बटन साइड में हैं।

आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस की बैटरी लाइफ़ ज़्यादा बेहतर है। वहीं इन दोनो फोन के साथ एप्पल ने आपना नया आईवॉच भी लॉन्च किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईफोन 6, एप्पल, आईफोन 6 प्लास, एप्पल आईवॉच, IPhone, I Phone 6, Apple Iwatch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com