
काहिरा:
आठ मंजिला इमारत के ढहने से मिस्र के मटारिया जिले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ध्वस्त इमारत के आसपास की चार इमारतों को भी खाली करा दिया गया है। बचाव दल मलबे में कुछ लोगों के जीवित होने की उम्मीद के साथ काम कर रहे हैं।
इमारत के ढहने का कारण इसके ऊपर कई अतिरिक्त मंजिलों का अनधिकृत निर्माण बताया जा रहा है।
अहरम ऑनलाइन की खबर के अनुसार, घटनास्थल के प्रारंभिक निरीक्षण से पता चलता है कि इस इमारत के मालिक ने बिना अनुमति लिये इस पुराने भवन के ऊपर दो अतिरिक्त मंजिलों का निर्माण कराया था और घटना के समय दूसरी मंजिल का मरम्मत का काम चल रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं