विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

महिला की जैकेट पर ट्रंप विरोधी निशान बना हुआ था, लिंकन सेंटर में जाने से रोका गया

महिला की जैकेट पर ट्रंप विरोधी निशान बना हुआ था, लिंकन सेंटर में जाने से रोका गया
(फाइल तस्वीर : AFP)
न्यूयॉर्क: एक महिला ने दावा किया है कि जैकेट के पीछे लगा ट्रंप विरोधी चिह्न नहीं हटाने के कारण उसे न्यूयार्क शहर के लिंकन सेंटर में एक प्रस्तुति देखने से रोक दिया गया. लंबे समय से मेट्रोपॉलिटिन ओपेरा और न्यूयॉर्क फिलहरमोनिक की सदस्य जेनी हींज ने ‘न्यूयार्क टाइम्स’ को बताया कि यह घटना इस महीने डेविड जेफन हाल में उस वक्त हुई, जब वह बुडापेस्ट फेस्टिवल आर्केस्ट्रा देखने गई थीं.

जेनी की जैकेट के पीछे लगे निशान पर लिखा हुआ था ‘नहीं, मानवता के नाम पर हम फासीवादी अमेरिका को स्वीकार करने से इनकार करते हैं.’ महिला ने कहा कि नवंबर में ट्रंप टावर के बाहर एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद से उन्होंने इसे पहना हुआ है.

72 वर्षीय जेनी ने कहा ‘किस बिंदु पर जाकर सीमा खींची जाएगी? हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात कर रहे हैं.’ लिंकन सेंटर के अधिकारियों ने जेनी के टिकट के पैसे वापस कर दिए लेकिन उन्होंने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रंप विरोधी प्रदर्शन, Trump Protest, डोनाल्ड ट्रंप, Donald Trump, अमेरिका, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com