विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

डोनाल्‍ड ट्रंप के मीडिया चीफ एंथनी स्कारामूची को पद से हटाया गया

महज 10 दिन पहले व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए स्कारामुच्ची (53) सीधे राष्ट्रपति को रिपोर्ट देते थे.

डोनाल्‍ड ट्रंप के मीडिया चीफ एंथनी स्कारामूची को पद से हटाया गया
एंथनी स्‍कारामूची (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस का कहना है कि एंथनी स्कारामूची को व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के पद से हटा दिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जॉन केली के सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में शपथ लेने के कुछ देर बाद ही स्कारामूची को पद से हटाने का ऐलान हो गया. व्हाइट हाउस के मुताबिक, स्कारामूची का मानना है कि केली को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिए और उन्हें अपनी टीम खड़ी करनी चाहिए.

एंथनी स्कारामूची ने 21 जुलाई को ही व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में पद संभाला था. रिपोर्टों के मुताबिक, जॉन केली चाहते थे कि स्कारामूची को संचार निदेशक के पद से हटाया जाए क्योंकि उन्हें लगता था कि स्कारामूची अनुशासित नहीं है और वह इस पद के योग्य नहीं है. सेवानिवृत्त नौसैन्य जनरल जॉन कैली (67) ने रीन्स प्रीबस के स्थान पर व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाल लिया है. प्रीबस को व्हाइट हाउस के कर्मियों के बीच के लगातार हो रहे झगड़े सार्वजनिक होते रहने को लेकर पद से हटाया गया है. 
यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में हिलेरी क्लिंटन को देख ज्यादा खुश होते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनः ट्रंप

पूर्व में गृह सुरक्षा मंत्री रह चुके कैली को ट्रंप ने नए पद के लिए 29 जुलाई को चुना था. उन्हें उम्मीद है कि कैली पश्चिमी सहयोगियों के झगड़े और चल रही जांचों के कारण लंबित विधायी एजेंडे से जूझ रहे प्रशासन में कुछ सैन्य व्यवस्था कायम करेंगे. कैली के कमान संभालने के कुछ ही घंटे बाद वॉल स्ट्रीट के वित्त पोषक एंथनी स्कारामुच्ची को व्हाइट हाउस से हटा दिया गया.

असंसदीय भाषा का इस्‍तेमाल
महज 10 दिन पहले व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के तौर पर नियुक्त किए गए स्कारामुच्ची (53) सीधे राष्ट्रपति को रिपोर्ट देते थे. वह पिछले कुछ दिनों से व्हाइट हाउस के सहकर्मियों के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के कारण चर्चा में थे. उन्होंने पिछले सप्ताह दिए साक्षात्कार में इन सहकर्मियों के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि व्हाइट हाउस के जिस भी व्यक्ति ने जानकारी लीक की होगी वह हर उस व्यक्ति को हटा देंगे.

VIDEO: मोदी-ट्रंप मुलाकात में छाया रहा आतंकवाद का मुद्दा


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति को निश्चित तौर पर यह लगा कि ऐसे पद पर बैठे व्यक्ति के तौर पर एंथनी की टिप्पणी अनुचित थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com