विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

आयलान कुर्दी के बाद तुर्की के तट पर एक और मासूम का शव मिला : रिपोर्ट

आयलान कुर्दी के बाद तुर्की के तट पर एक और मासूम का शव मिला : रिपोर्ट
आयलान कुर्दी के शव की तस्वीरों ने दुनिया को झकझोर दिया था
इस्तांबुल: पश्चिमी तुर्की के समुद्र तट पर शुक्रवार को चार साल की एक सीरियाई बच्ची का शव पड़ा मिला। कुछ हफ्ते पहले ही तुर्की के तट पर डूबे सीरियाई बच्चे अयलान कुर्दी की तस्वीरों ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था।

इस बच्ची की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अंतोलिया समाचार एजेंसी के मुताबिक इजमिर प्रांत में सेसमे के एजेन शहर में समुद्र तट पर यह बच्ची बेजान मिली। समाचार एजेंसी के मुताबिक 15 सीरियाई नागिरकों को ले जा रहा एक नाव डूब गया था। तुर्की के तटरक्षकों ने डूबते जहाज से 14 नागरिकों को बचा लिया, लेकिन वो इस बच्ची को नहीं बचा सके।

गौरतलब है कि तुर्की के समुद्र तट पर मिले तीन साल के मासूम बच्चे आयलान कुर्दी के शव की तस्वीरों ने शरणार्थी संकट की तरफ पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। इस मासूम बच्चे का शव तुर्की के मुख़्य टूरिस्ट रिज़ॉर्ट के पास समुद्र तट पर औंधे मुंह रेत पर पड़ा हुआ मिला था। बच्चे के अब्दुल्ला ने कहा था कि जो उनके बच्चे के साथ हुआ, ऐसा किसी और के साथ न हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आयलान कुर्दी, तुर्की, सीरिया, शरणार्थी संकट, Aylan Kurdi, Turkey, Syria, Refugee Crisis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com