विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2013

यौन हिंसा की रोकथाम के लिए कदम उठाए यूएनएससी : जोली

यौन हिंसा की रोकथाम के लिए कदम उठाए यूएनएससी : जोली
संयुक्त राष्ट्र: हॉलीवुड अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत एंजेलिना जोली ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों में यौन-हिंसा की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। जोली ने कहा सभी राष्ट्रों में यौन-हिंसा की समस्या है और इसकी रोकथाम के लिए आगे आने का उत्तरदायित्व सभी का है।

जोली ने शांति एवं सुरक्षा और महिलाओं पर हो रही चर्चा में सुरक्षा परिषद के उत्तरदायित्व पर जोर देते हुए कहा कि परिषद को आगे आकर उन राष्ट्रों को नेतृत्व और सहायता प्रदान करनी चाहिए, जो स्वयं इस मुद्दे पर उचित कदम उठाने में सक्षम नहीं हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) की विशेष दूत जोली ने कहा, युद्ध ग्रस्त राष्ट्रों में यौन-हिंसा के प्रभावी होने का कारण यह नहीं है कि युद्ध इन राष्ट्रों की नियति है, बल्कि इसकी एक वजह वैश्विक जलवायु भी है।

जोली ने कहा कि अपराध की रोकथाम के लिए राजनीतिक महत्वकांक्षा की जरूरत है। उन्होंने कहा, हथियार के रूप में यौन-हिंसा का प्रयोग सुरक्षा व्यवस्था पर किया गया हमला है। जिन राष्ट्रों में यह अपराध सामान्य हैं, वहां कभी शांति स्थापित नहीं की जा सकती।

जोली के वक्तव्य के तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र की 15 सदस्यीय सभा ने उनकी बात के समर्थन में मत दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंजेलीना जोली, यूएनएससी, यौन हिंसा पर जोली, Angelina Jolie, UNSC, War Zone Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com