विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

ऑस्ट्रेलिया के शख्स पर उत्तर कोरिया की मिसाइल बिक्री कराने का मामला दर्ज

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने बताया कि 59 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने दलाली के लिए एन्क्रिप्टेड संचार का इस्तेमाल किया और जनसंहार वाले हथियारों की आपूर्ति पर बातचीत भी की.

ऑस्ट्रेलिया के शख्स पर उत्तर कोरिया की मिसाइल बिक्री कराने का मामला दर्ज
फाइल फोटो
सिडनी: सिडनी के एक व्यक्ति पर ऑस्ट्रेलिया में उत्तर कोरिया के एजेंट के तौर पर काम करने और बैलिस्टिक मिसाइल में इस्तेमाल किए जाने वाले पुरजों सहित अन्य चीजों की बिक्री के लिए प्योंगयांग के पक्ष में दलाली करने का मामला दर्ज किया गया है.

उत्तर कोरिया का दावा- युद्ध तो होकर रहेगा, मगर कब ये तय नहीं

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने बताया कि 59 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने दलाली के लिए एन्क्रिप्टेड संचार का इस्तेमाल किया और जनसंहार वाले हथियारों की आपूर्ति पर बातचीत भी की. पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में मिसाइलों, पुरजों और विशेष चीजों की बिक्री का प्रबंध कर प्योंगयांग के लिए करोड़ों डॉलर जुटा रहा था. वह देश से कोयला इंडोनेशिया और वियतनाम पंहुचाने की कोशिश भी कर रहा था.

VIDEO- दस बातें : किम जोंग-उन

यह पहला व्यक्ति है जिसपर ऑस्ट्रेलिया के ‘वेपंस ऑफ मास डिस्ट्रिक्शन एक्ट’ के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें अधिकतम 10 साल तक की कैद हो सकती है.

इनपुट- भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com