विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2014

अमेरिकी ऊर्जा मंत्री ने अपना भारत दौरा रद्द किया

अमेरिकी ऊर्जा मंत्री ने अपना भारत दौरा रद्द किया
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

कथित वीजा धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी से भारत और अमेरिका के बीच उपजे विवाद के बीच अमेरिकी ऊर्जा मंत्री अर्नंस्ट मोनिज ने इस महीने होने वाला भारत का अपना महत्वपूर्ण दौरा रद्द कर दिया।

मोनिज के नेतृत्व में होने वाली भारत-अमेरिका ऊर्जा वार्ता से ऊर्जा सहयोग और अमेरिकी शेल गैस के निर्यात के मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रगति होने की उम्मीद थी।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि यह बैठक बाद में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक किसी तारीख को पुनर्निधारित की जाएगी।

साकी ने कहा, जैसा कि आप जानते हैं कि हम अमेरिका-भारत के बीच ऊर्जा भागीदारी पर बहुत जोर देते हैं। जब विदेश मंत्री (जॉन केरी) वहां गए थे तब उन्होंने भी इन मुद्दों को लेकर एक भाषण दिया था। ये मुद्दे हमारी रणनीतिक भागीदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा, इन महत्वपूर्ण विषयों को देखते हुए और महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने के लिए दोनों पक्षों को समय देने के उद्देश्य से हम निकट भविष्य में पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय की तलाश कर रहे हैं जो दोनों पक्षों को ऐसा करने की मंजूरी देगा। प्रवक्ता ने कहा, हम वार्ता आयोजित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए एक समय की तलाश करेंगे।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि उर्जा वार्ता की तारीख जल्द ही पुनर्निधारित की जाएगी।

पिछले महीने वीजा धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर न्यूयॉर्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना से दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीजा धोखाधड़ी, देवयानी खोबरागड़े, अमेरिकी ऊर्जा मंत्री, US Energy Secretary, Visa Issue, Devyani Khobragade
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com