विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2012

अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिक ने 17 की हत्या की

मास्को: अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में रविवार सुबह सैन्य शिविर के निकट एक अमेरिकी सैनिक ने अंधाधुंध फायरिंग कर कम से कम 17 नागरिकों की हत्या कर दी। बाद में आरोपी सैनिक को हिरासत में ले लिया गया।

अफगानिस्तान की आधिकारिक समाचार एजेंसी पझवाक ने प्रांतीय प्रशासन के प्रतिनिधि हादजी अघी ललाया के हवाले से यह जानकारी दी।

प्रांत के गवर्नर तूरयर्ल वेसा ने कहा कि अपने बेस से बाहर आकर अमेरिकी सैनिक ने नागरिकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि मृतकों की सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है।

समाचार पत्र 'द गार्जियन' ने वेसा के हवाले से बताया, "इस घटना में कुछ लोग मारे गए हैं और कुछ घायल हुए हैं। लेकिन मेरे पास विस्तृत विवरण नहीं है।"

नाटो के प्रवक्ता जस्टिन ब्रोकशॉफ ने कई लोगों के घायल होने की पुष्टि तो की लेकिन मृतकों के विषय में कुछ नहीं कहा।
अमेरिकी सेना घटना की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, अमेरिकी सैनिक, हत्या, Afghanistan