विज्ञापन
Story ProgressBack

लेबनान में करीब 7 साल तक बंधक रहे अमेरिकी पत्रकार टेरी एंडरसन का 76 साल की उम्र में निधन

अपनी रिहाई के बाद, टेरी एंडरसन ने 2015 में सेवानिवृत्त होने तक न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय, ओहियो विश्वविद्यालय, केंटकी विश्वविद्यालय और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में पत्रकारिता पढ़ाई थी.

Read Time: 2 mins
लेबनान में करीब 7 साल तक बंधक रहे अमेरिकी पत्रकार टेरी एंडरसन का 76 साल की उम्र में निधन
अमेरिकी पत्रकार टेरी एंडरसन का निधन

अमेरिकी पत्रकार टेरी एंडरसन (Terry Anderson) का रविवार को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, उनकी बेटी सुलोम एंडरसन ने एक बयान में ये जानकारी दी. उनका निधन ग्रीनवुड लेक, न्यूयॉर्क में उनके घर पर हुआ है. एसोसिएटेड प्रेस के पूर्व मुख्य मध्य पूर्व संवाददाता टेरी एंडरसन लेबनान में लंबे समय तक बंधक रहे थे. उन्हें लेबनान में लगभग सात वर्षों तक इस्लामी आतंकवादियों द्वारा बंदी बनाकर रखा गया था. 

रॉयटर्स में छपी खबर के अनुसार, सुलोम एंडरसन ने कहा मेरे पिता का जीवन बंधक के रूप में अत्यधिक पीड़ा से भरा था, हाल के वर्षों में उन्हें आरामदायक शांति मिली. मुझे पता है कि वह अपने सबसे बुरे अनुभव के लिए नहीं, बल्कि अपने मानवीय कार्यों वियतनाम बाल कोष, पत्रकारों की सुरक्षा हेतु समिति के लिए याद किए जाने का विकल्प चुनेंगे. उन्होंने कहा, परिवार को एक स्मारक आयोजित करने में कुछ समय लगेगा.

27 अक्टूबर, 1947 को लोरेन, ओहियो में जन्मे टेरी एंडरसन बटाविया, न्यूयॉर्क में पले-बढ़े. उन्होंने आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और मरीन कॉर्प्स में छह साल बिताए. उन्होंने एपी के लिए डेट्रॉइट, लुइसविले, न्यूयॉर्क, टोक्यो, जोहान्सबर्ग और फिर बेरूत में काम किया, जहां वे पहली बार 1982 में इजरायली आक्रमण को कवर करने गए थे. युद्धग्रस्त शहर में, उन्हें लेबनानी महिला मेडेलीन बासिल से प्यार हो गया. मेडेलीन बासिल गर्भवती थी. जब टेरी एंडरसन को बंधक बना लिया गय था.

अपनी रिहाई के बाद, टेरी एंडरसन ने 2015 में सेवानिवृत्त होने तक न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय, ओहियो विश्वविद्यालय, केंटकी विश्वविद्यालय और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में पत्रकारिता पढ़ाई थी.

ये भी पढ़ें-  मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी की संसदीय चुनाव में भारी जीत, क्या ये भारत के लिए है झटका?

Video : India Madlives Relations के लिहाज़ से ये Election किस तरह अहम साबित हो सकता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अब तक 1300 मौतें: मक्का में गर्मी से सबसे ज्यादा मिस्र के हाजी ही क्यों मर रहे? जानिए
लेबनान में करीब 7 साल तक बंधक रहे अमेरिकी पत्रकार टेरी एंडरसन का 76 साल की उम्र में निधन
अब समय आ गया कि अमेरिका में हर पद के लिए भारतवंशी चुनाव लड़े : सांसद राजा कृष्णमूर्ति
Next Article
अब समय आ गया कि अमेरिका में हर पद के लिए भारतवंशी चुनाव लड़े : सांसद राजा कृष्णमूर्ति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;