इस्तांबुल:
तुर्की में सोमवार का दिन हिंसा भरा रहने के बीच छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और इस्तांबुल में अमेरिकी दूतावास पर एक हमला हुआ। हमले के लिए कुर्द और मार्क्सवादी कट्टरपंथी जिम्मेदार बताए जा रहे हैं।
तुर्की का सबसे बड़ा शहर इस्तांबुल अमेरिकी दूतावास और एक पुलिस थाना पर हुए दोहरे हमलों से दहल उठा। इसमें एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई, जबकि दक्षिणपूर्व सिरनक प्रांत में पांच पुलिसकर्मी मारे गए।
देश में हमलों की झड़ी के बाद सरकार आईएस जिहादियों और कुर्दीस्तान वर्कर्स पार्टी के आतंकवादियों के खिलाफ दो तरफा आतंक रोधी अभियान चला रही है। वहीं अब तक हवाई हमले में मुख्य रूप से कुर्द आतंकवादी ही टारगेट रहे हैं, जो तुर्की के सुरक्षा बलों पर पलटवार कर रहे हैं।
तुर्की मीडिया ने बताया कि सिरनक प्रांत में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में चार पुलिस अधिकारी मारे गए, जिसके लिए कुर्द आतंकवादी जिम्मेदार हैं।
डोगन समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, इस बीच एक दूसरी घटना के तहत तुर्की का एक सैनिक उस वक्त मारा गया जब एक कुर्द आतंकियों ने एक सैन्य हेलीकॉप्टर पर हमला किया।
गवर्नर के ऑफिस ने एक बयान में बताया कि एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने आधी रात के बाद इस्तांबुल में सुल्तानबेयली जिले में एक पुलिस थाना पर विस्फोटकों से भरे एक वाहन से टक्कर मार दी, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। उनमें तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं।
इसके बाद पुलिस के साथ रात भर झड़प चली। पुलिस बम निष्क्रिय विभाग के प्रमुख बेयजीत सेकेन झड़प में घायल हो गए और चोट के चलते अस्पताल में उनकी मौत हो गई। झड़प में दो आतंकवादी भी मारे गए।
तुर्की का सबसे बड़ा शहर इस्तांबुल अमेरिकी दूतावास और एक पुलिस थाना पर हुए दोहरे हमलों से दहल उठा। इसमें एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई, जबकि दक्षिणपूर्व सिरनक प्रांत में पांच पुलिसकर्मी मारे गए।
देश में हमलों की झड़ी के बाद सरकार आईएस जिहादियों और कुर्दीस्तान वर्कर्स पार्टी के आतंकवादियों के खिलाफ दो तरफा आतंक रोधी अभियान चला रही है। वहीं अब तक हवाई हमले में मुख्य रूप से कुर्द आतंकवादी ही टारगेट रहे हैं, जो तुर्की के सुरक्षा बलों पर पलटवार कर रहे हैं।
तुर्की मीडिया ने बताया कि सिरनक प्रांत में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में चार पुलिस अधिकारी मारे गए, जिसके लिए कुर्द आतंकवादी जिम्मेदार हैं।
डोगन समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, इस बीच एक दूसरी घटना के तहत तुर्की का एक सैनिक उस वक्त मारा गया जब एक कुर्द आतंकियों ने एक सैन्य हेलीकॉप्टर पर हमला किया।
गवर्नर के ऑफिस ने एक बयान में बताया कि एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने आधी रात के बाद इस्तांबुल में सुल्तानबेयली जिले में एक पुलिस थाना पर विस्फोटकों से भरे एक वाहन से टक्कर मार दी, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। उनमें तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं।
इसके बाद पुलिस के साथ रात भर झड़प चली। पुलिस बम निष्क्रिय विभाग के प्रमुख बेयजीत सेकेन झड़प में घायल हो गए और चोट के चलते अस्पताल में उनकी मौत हो गई। झड़प में दो आतंकवादी भी मारे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं