
(फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका को अफगानिस्तान में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका को महत्व देना च
पाकिस्तान की संप्रभुता और वैध सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान देना चाहिए.
ट्रंप ने मंगलवार को अपनी अफगान नीति को पेश किया था
चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जियेची का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने के खिलाफ सख्त चेतावनी दिये जाने के दो दिन बाद आया है.
ट्रंप ने मंगलवार को अपनी अफगान नीति को पेश किया था और संघर्ष प्रभावित देश में शांति के लिए भारत की भी व्यापक भूमिका की वकालत की थी.
यह भी पढे़ं : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले - दक्षिण ऐशिया में भारत की अहम भूमिका
टिलरसन से बुधवार को फोन पर बातचीत में यांग ने अफगानिस्तान में पाकिस्तान की भूमिका का बचाव किया.
VIDEO: भारत और अमेरिका नौसेना का साक्षा युद्धाभ्यास
यांग ने कहा, ‘हमें अफगानिस्तान में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका को तवज्जो देनी चाहिए और पाकिस्तान की संप्रभुता और वैध सुरक्षा चिंताओं का सम्मान करना चाहिए.’ पाकिस्तान का पूरी तरह समर्थन करते हुए यांग की ओर से की गयी बातचीत की विस्तार से जानकारी देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां मीडिया से कहा कि चीन अफगानिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान की भूमिका को महत्व देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं