![2 की मौत, 6 घायल... अमेरिका के स्कूल में 17 साल की लड़की ने क्यों खेला खूनी खेल? 2 की मौत, 6 घायल... अमेरिका के स्कूल में 17 साल की लड़की ने क्यों खेला खूनी खेल?](https://c.ndtvimg.com/2024-12/gfct6so_america_625x300_17_December_24.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
आम दिनों की तरह ही 16 दिसंबर को अमेरिका के 'द एबंडेंट लाइफ़ क्रिश्चियन स्कूल' में बच्चे पढ़ने के लिए आए थे. सबकुछ सही चल रहा था. तभी एकदम से गोली चलने की आवाजें आने लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, एक लड़की ने कई लोगों पर गोलियां चला दी. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन किया और गोलीबारी की सूचना दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पाया कि हमलावर एक छात्रा थी. जिसकी उम्र 17 साल की थी. उसने फायरिंग करने के बाद खुद को भी गोली मार ली. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि 6 घायल बताए जा रहा है. पुलिस को संदेह है कि गोलीबारी में 9 एमएम पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था.
स्कूल में 390 छात्र पढ़ते है
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-12/dfra59j8_america_625x300_17_December_24.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
एबीसी न्यूज़ के अनुसार, किंडरगार्टन से लेकर 12वीं कक्षा तक के लगभग 390 छात्र स्कूल में पढ़ते हैं. मैडिसन पुलिस विभाग ने गोलीबारी में मारे गए दो लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने कहा कि विवरण जारी करने से पहले पीड़ितों के परिवारों से संपर्क करना आवश्यक है.
जब बच्चों के घरवालों को गोलीबारी की सूचना मिली तो वो भागकर स्कूल पहुंचे. घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को खोजने के लिए कैंपस की ओर भागे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और अंदर नहीं जाने दिया. जब सबकुछ कंट्रोल में आय़ा तब माता-पिता अपने बच्चे से मिल सके.
![](https://c.ndtvimg.com/2024-11/cdsiem5o_joe-biden-afp_625x300_07_November_24.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738?im=Resize=(88,88))
राष्ट्रपति जो बाइडेन
घटना की पूरी टाइमलाइन
- सुबह 10:57 बजे- स्कूल से किसी ने 911 पर कॉल किया
- 11:20 बजे - सार्वजनिक सुरक्षा अलर्ट भेजा गया
- 11:38 बजे - मैडिसन पुलिस विभाग ने फायरिंग की पुष्टि की
- 12:15 बजे - पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस ने पुष्टि की कि हमलावर सहित तीन लोग मारे गए हैं. जबकि सात अन्य घायल हुए हैं.
- 2:30 बजे - एक ओर प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस ने की और बताया कि हमलावर स्कूल की छात्रा थी.
जांच में जुटी पुलिस
मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने कहा कि अभी तक मकसद स्पष्ट नहीं है. छह घायल छात्रों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें जानलेवा चोटें आई हैं, जबकि अन्य की हालत गंभीर नहीं है. बार्न्स ने कहा, “आज का दिन न केवल मैडिसन के लिए बल्कि हमारे पूरे देश के लिए दुखद दिन है.” शूटर करने वाली लड़की के परिवार से पुलिस संपर्क में है और परिवार सहयोग कर रहा है.
एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल ने गोलीबारी के कुछ घंटों बाद एक बयान जारी किया और लोगों से प्रार्थनाओं का अनुरोध किया. स्कूल अधिकारियों ने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि स्कूल कब शुरू किया जाएगा. इस घटना से हर कोई सदमे हैं.
स्कूल में शूटिंग के बढ़ते मामले
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2024-12/4k2loclg_america_625x300_17_December_24.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
अमेरिका में स्कूल में शूटिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. डेटा के अनुसार इस साल अमेरिका में अब तक 322 स्कूल शूटिंग की घटनाएं हुई हैं. जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 349 था.
ये भी पढ़ें- हश मनी केस में डोनाल्ड ट्रंप की सजा बरकरार, राष्ट्रपति के तौर पर माफी देने से इंकार
Video : Top International Headlines: Hush Money Case में Trump को राहत नहीं |Syria में अपनों की तलाश में लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं