विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2017

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग युद्ध के लिए बेकरार हैं : अमेरिका

बीते रविवार को उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया है जिसे लंबी दूरी की मिसाइल के लिए तैयार किया गया है

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग युद्ध के लिए बेकरार हैं : अमेरिका
निक्की हेली ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा है कि उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के रूख से ऐसा लगता है कि वह युद्ध के लिए बेकरार है. बीते रविवार को उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया है जिसे लंबी दूरी की मिसाइल के लिए तैयार किया गया है. उसने इसे अपना छठा और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण करार दिया था. हेली ने कहा कि उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उनके कदम को रक्षात्मक के तौर पर नहीं देखा जा सकता. वह एक परमाणु शक्ति संपन्न के तौर पर स्वीकार्य होना चाहता है. परंतु परमाणु शक्ति संपन्न होने का मतलब यह नहीं है कि खतरनाक हाथियारों का इस्तेमाल दूसरों को धमकाने के लिए किया जाए.

पढ़ें : उत्तर कोरिया ने हाइड्रोजन बम बनाया, सरकारी मीडिया ने किया दावा

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों से कहा, 'परमाणु संपन्न शक्तियां अपनी जिम्मेदारियां समझती हैं. किम जोंग उन दिखाते हैं कि उनके पास ऐसी कोई समझ नहीं है.' संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मूल की अमेरिकी राजदूत ने कहा कि मिसाइलों और परमाणु हथियारों का दुरूपयोग यह दिखाता है कि किम युद्ध के लिए बेकरार हैं.
वीडियो : किम जोंग की 10 बातें
उन्होंने कहा, 'अमेरिका युद्ध कभी नहीं चाहता. हम अब इसे नहीं चाहते. परंतु हमारे देश का धैर्य असीमित नहीं है. हम अपने साझेदारों और अपनी सीमा की रक्षा करेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com