विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2023

अमेरिका : फेंटेनाइल खाने की वजह से एक साल के बच्चे की मौत, गिरफ्तार - पुलिस

टैरेंटिनो ने कहा कि किसी भी अभिभावक के लिए ऐसी मौत और नशीली दवाओं का जहर सबसे बुरा सपने जैसा है. और इससे यह भी साफ है कि न्यूयॉर्क में रहने वाले हर शख्स के लिए फेंटेनाइल कितना बड़ा खतरा है.  

अमेरिका : फेंटेनाइल खाने की वजह से एक साल के बच्चे की मौत, गिरफ्तार - पुलिस
प्रतीकात्म चित्र
नई दिल्ली:

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक साल के बच्चे की फेंटेनाइल खाने की वजह से मौत का एक मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार घटना डे केयर की है. इस मामले में पुलिस ने डे केयर की मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ब्रोंक्स में डिविनो नीनो डेकेयर में बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिलने के बाद हमनें शुक्रवार को 36 वर्षीय ग्रेई मेंडेज़ को गिरफ्तार कर लिया था. 

चार बच्चे अस्पताल में कराए गए थे भर्ती
एएफपी के अनुसार डे केयर में जांच के दौरान बड़ी मात्रा में फेंटेनाइल मिला है. साथ ही बच्चों के खेलने की चटाई के ऊपर रखी एक किलोग्राम नशीली दवा भी मिली है. बता दें कि फेटेनाइल खाने की वजह से चार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

लगाए गए कई संगीन आरोप

मेंडेज़ और 41 वर्षीय कार्लिस्टो एसेवेडो ब्रिटो, उस अपार्टमेंट के किरायेदार, जहां डे केयर था. अब इनके ऊपर न्यूयॉर्क में हत्या, नशीली दवाओं के कब्जे और वितरित करने के इरादे का आरोप लगाया गया है. मंगलवार को खोले गए एक अतिरिक्त अभियोग में उन पर संघीय नशीले पदार्थों के आरोप लगाए गए. 

ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के विशेष एजेंट फ्रैंक टैरेंटिनो ने एक बयान में कहा कि डिविनो नीनो डेकेयर में हुई घटनाओं का वर्णन किसी ट्रैजिडी से शुरू नहीं होता है." टैरेंटिनो ने कहा कि किसी भी अभिभावक के लिए ऐसी मौत और नशीली दवाओं का जहर सबसे बुरा सपने जैसा है. और इससे यह भी साफ है कि न्यूयॉर्क में रहने वाले हर शख्स के लिए फेंटेनाइल कितना बड़ा खतरा है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Israel Hamas war: हमास चीफ याह्या सिनवार के खात्मे के बाद क्या गाजा युद्ध समाप्त हो जाएगा?
अमेरिका : फेंटेनाइल खाने की वजह से एक साल के बच्चे की मौत, गिरफ्तार - पुलिस
बदला लेने के लिए ईरान पर किस तरह से हमला कर सकता है इजरायल, क्या है दोनों देशों की ताकत
Next Article
बदला लेने के लिए ईरान पर किस तरह से हमला कर सकता है इजरायल, क्या है दोनों देशों की ताकत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com