विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2013

पाकिस्तान के साथ संबंध बेहद महत्वूपर्ण : अमेरिका

पाकिस्तान की नई लोकतांत्रिक सरकार के साथ वार्ता के लिए अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन केरी के इस्लामाबाद पहुंचने के साथ ही व्हाइट हाउस ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में बेहद महत्वपूर्ण हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: पाकिस्तान की नई लोकतांत्रिक सरकार के साथ वार्ता के लिए अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन केरी के इस्लामाबाद पहुंचने के साथ ही व्हाइट हाउस ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में बेहद महत्वपूर्ण हैं।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने आज संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, यह एक जटिल, लेकिन महत्वपूर्ण संबंध है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि विदेशमंत्री केरी पाकिस्तानियों के साथ उनके देश के विकास और आतंकवाद के खिलाफ हमारी साझा मुहिम पर चर्चा करेंगे और जैसा कि आप जानते हैं कि पाकिस्तानी लोग भी आतंकी हमलों से सबसे अधिक पीड़ितों में से एक रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिका, जॉन कैरी, पाकिस्तान से संबंध, Pakistan, US, US Relations With Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com