बलूचिस्तान में हुए एक अन्य ब्लास्ट की तस्वीर(फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका ने पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक शिया दरगाह पर हुए आतंकवादी हमले की आज निंदा की और कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए वह अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेगा. शिया दरगाह पर हुए हमले में 18 लोग मारे गए थे और 25 अन्य घायल हो गए थे.
दक्षिणी थाईलैंड में बम धमाके में चार रेंजरों की मौत
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने कहा, हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं, उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान एवं अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेगा.
लंदन ट्यूब ट्रेन विस्फोट मामले में 18 वर्षीय युवक गिरफ्तार
नॉर्ट ने कहा, हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के लोगों और व्यापक दक्षिण एशिया क्षेत्र के साथ खड़े हैं. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बलूचिस्तान के झाल माग्सी जिले में दरगाह फतेहपुर में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए थे और 25 अन्य घायल हो गए थे. आतंकी समूह आईएसआईएस ने अपनी समाचार एजेंसी ‘अमाक’ में एक संक्षिप्त बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दक्षिणी थाईलैंड में बम धमाके में चार रेंजरों की मौत
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने कहा, हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं, उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान एवं अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेगा.
लंदन ट्यूब ट्रेन विस्फोट मामले में 18 वर्षीय युवक गिरफ्तार
नॉर्ट ने कहा, हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के लोगों और व्यापक दक्षिण एशिया क्षेत्र के साथ खड़े हैं. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बलूचिस्तान के झाल माग्सी जिले में दरगाह फतेहपुर में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए थे और 25 अन्य घायल हो गए थे. आतंकी समूह आईएसआईएस ने अपनी समाचार एजेंसी ‘अमाक’ में एक संक्षिप्त बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं