पाकिस्तान की चुनावी प्रक्रिया पर करीब से नजर रख रहा है अमेरिका : अधिकारी

वेदांत पटेल ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान की चुनाव प्रक्रिया पर निकटता से नजर रख रहे हैं और जैसा कि हमने कहा है, हम चाहते हैं कि इस प्रक्रिया में व्यापक भागीदार के साथ अभिव्यक्ति, एकत्र होने और संघ बनाने की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए.’’

पाकिस्तान की चुनावी प्रक्रिया पर करीब से नजर रख रहा है अमेरिका : अधिकारी

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होंगे.

वाशिंगटन:

अमेरिका पाकिस्तान की चुनावी प्रक्रिया पर करीब से नजर रख रहा है और वह वहां अभिव्यक्ति, एकत्र होने और संघ बनाने की स्वतंत्रता के उल्लंघन को लेकर चिंतित है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के चुनाव में उसके लोगों की व्यापक भागीदारी चाहता है.

पटेल ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान की चुनाव प्रक्रिया पर निकटता से नजर रख रहे हैं और जैसा कि हमने कहा है, हम चाहते हैं कि इस प्रक्रिया में व्यापक भागीदार के साथ अभिव्यक्ति, एकत्र होने और संघ बनाने की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए.''

पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पटेल ने कहा, ‘‘हमें हिंसा की घटनाओं और मीडिया की स्वतंत्रता, इंटरनेट की स्वतंत्रता समेत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण रूप से एकत्र होने और संघ बनाने की स्वतंत्रता पर प्रतिबंधों की चिंता है. हम इन क्षेत्रों में स्वतंत्रता के उल्लंघन के कुछ मामलों से चिंतित हैं.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)