विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

अटॉनी जनरल जेफ सेशन्स ने क्रिस्टोफर रे को दिलाई एफबीआई चीफ की शपथ

50 वर्षीय रे को सीनेट ने 92 के मुकाबले 5 मतों के अंतर से भारी जीत मिली थी. रे ने निदेशक के रूप में अपनी सेवाओं को ‘जीवनभर का सम्मान’ करार दिया.

अटॉनी जनरल जेफ सेशन्स ने क्रिस्टोफर रे को दिलाई एफबीआई चीफ की शपथ
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने सोमवार को क्रिस्टोफर रे को एफबीआई के नए निदेशक की शपथ दिलाई. उन्होंने रे के ‘जोश’और ‘चरित्र की मजबूती’ की सराहना की. रे आपराधिक प्रभाग में अमेरिका के पूर्व सहायक अटॉर्नी रहे हैं. उन्होंने जेम्स कोमी की जगह ली है. पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए ट्रंप के अभियान और रूस की कथित मिलीभगत की जांच के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोमी को इस पद से हटा दिया था.

यह भी पढ़ें : भारत और पाकिस्तान ने अमेरिका में की सिंधु जल विवाद पर वार्ता

मिली थी बड़ी जीत
50 वर्षीय रे को सीनेट ने 92 के मुकाबले 5 मतों के अंतर से भारी जीत दिलाई. रे ने निदेशक के रूप में अपनी सेवाओं को ‘जीवनभर का सम्मान’ करार दिया. 

यह भी पढ़ें : पूर्व एफबीआई चीफ जेम्स कोमी किताब लिखेंगे

वीडियो देखें  : FBI की लैब में खुलेगी पाकिस्तान की पोल



जीवनभर का सम्मान
उन्होंने कहा, ‘निदेशक के रूप में सेवाएं देना जीवनभर का सम्मान है. मुझे बहुत समय पहले एफबीआई के बारे में पता चला था. मैं एक अभियोजक से लेकर सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में बिताए समय तक इसकी सराहना करता आया हूं.’ 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: