
अमेरिका ने कहा, उत्तर और दक्षिण चीन सागर के देश संयम बरतें, उकसाएं नहीं- प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका ने कहा, पूर्व और दक्षिण चीन सागर के देश संयम बरतें
पेंटागन प्रवक्ता ने कहा, संयम बरतने, उकसाने वाली कार्रवाई से बचें
कहा- अपने अभियानों के दौरान एक-दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करें
कैप्टन डेविस पिछले हफ्ते बाशी चैनल और मियाको जलडमरूमध्य के ऊपर कई बार , चीनी एच-6 बॉम्बर्स के उड़ान भरने के संबंध में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दे रहे थे. चीनी रक्षा मंत्रालय ने जापान से कहा है कि उसे इसका आदी हो जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें...
NDTV Exclusive:चीन की दादागिरी को भारत-अमेरिका-जापान मिलकर यूं दे रहे हैं चुनौती
भारत के उकसावे का जवाब देने के लिए चीन को रहना चाहिए तैयार : चीनी मीडिया
चीनी वायु सेना के प्रवक्ता शेन जिन्के ने सरकारी सीजीटीएन वेबसाइट से कहा, ‘पिछले हफ्ते चीनी वायुसेना ने समुद्र में अनेक सैन्य अभ्यास किए जिसमें एच-6के बॉम्बर्स और और कई अन्य प्रकार के विमानों ने बाशी चैनल और मियाको जलडमरूमध्य पर उड़ान भरते हुए सामुद्रिक युद्ध क्षमताओं का परीक्षण किया.’
उधर जापानी मीडिया ने बताया कि जापान ने भी जवाबी कार्रवाई की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं