
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एक अगस्त से पच्चीस प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है.
- ट्रंप ने भारत के उच्च टैरिफ और गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाओं को अमेरिकी व्यापार में रुकावट बताया है.
- ट्रंप ने भारत के रूस से सैन्य उपकरण खरीदने और ऊर्जा आयात को लेकर असंतोष जाहिर किया है.
India-America Trade Deal: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा कर दी है. बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की जानकारी दी. भारत पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ एक अगस्त से लागू होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कुछ लिखा- पढ़ें. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा- याद रखें, भारत हमारा मित्र है, फिर भी हमने पिछले कई सालों में उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं. यह दुनिया में सबसे ऊंचे में से हैं, और उनके पास किसी भी देश के सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं.
ट्रंप ने आगे लिखा- इसके अलावा उन्होंने हमेशा अपने अधिकतर सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं, और वे रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार हैं, साथ ही चीन के साथ, उस समय जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्या को रोके— ये सभी बातें अच्छी नहीं हैं! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% का टैरिफ, साथ ही ऊपर दिए गए कारणों के लिए एक जुर्माना देना होगा. इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद। MAGA!

पहले ट्रंप ने भारत सहित कई देशों पर लगाया था 26 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क
मालूम हो कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में भारत समेत कई देशों पर 26 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाया था, लेकिन उसे नौ जुलाई तक के लिए निलंबित कर दिया गया था. बाद में इस स्थगन को एक अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया था. हालांकि, इस दौरान 10 प्रतिशत का मूल शुल्क लागू है. अब ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है.
भारत और अमेरिका सीमा शुल्क को तर्कसंगत रूप देने के लिए द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत कर रहे हैं. उनकी कोशिश है कि एक अगस्त के पहले एक अंतरिम समझौता कर लिया जाए लेकिन अभी तक इस पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है.
कांग्रेस सासंद बोले- यह भारत सरकार को दबाने को कोशिश
भारत पर अमेरिका द्वारा 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने पर प्रयागराज के कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि यह भारत सरकार को दबाने की कोशिश है। यही बात नेता प्रतिपक्ष लोकसभा में कह रहे थे. भारत की सरकार मानने को तैयार नहीं है. सरकार को किसी भी हाल में दबाव में नहीं आना चाहिए. यह सब भारत को दबाव में लेने के लिए किया जा रहा है. भारत को झुकने के लिए अमेरिका पूरी तरह लगा हुआ है. सर्वदलीय बैठक बुलाना चाहिए.
यह भी पढ़ें - ट्रंप ने भारत पर निकाला रूस वाला गुस्सा, 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया, 1 अगस्त से लागू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं