विज्ञापन
This Article is From May 05, 2025

62 साल बाद खुलेगी कुख्यात अलकाट्राज जेल, जानें दुनिया की सबसे खतरनाक जेल से कैसे फरार हुए थे 3 कैदी?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलकाट्राज जेल को 62 साल बाद फिर से खोलने का फरमान जारी कर दिया है.जानिए इसका इतिहास क्यों कुख्यात रहा है.

62 साल बाद खुलेगी कुख्यात अलकाट्राज जेल, जानें दुनिया की सबसे खतरनाक जेल से कैसे फरार हुए थे 3 कैदी?
62 साल बाद खुलेगी कुख्यात अलकाट्राज जेल

आपने ‘स्केप फ्रॉम अलकाट्राज' फिल्म देखी है? अगर नहीं देखी तो जरूर देखिए. यह दुनिया की सबसे खतरनाक माने जाने वाली जेल- अलकाट्राज से तीन कैदियों के फरार होने की कहानी है. कैसे तीन कैदियों ने एक नेलकटर और फोर्क की मदद से बीच समंदर बने एक जेल की सुरक्षा को फेल कर दिया. आप पूछेंगे कि हम अभी ये कहानी आपको क्यों बता रहे हैं. दरअसल इस अलकाट्राज जेल को बंद होने के 62 साल बाद फिर से खोला जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर फरमान जारी कर दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह अपनी सरकार को कैलिफोर्निया के तट पर एक आइलैंड पर बने इस कुख्यात जेल अलकाट्राज को फिर से खोलने और उसे बड़ा बनाने का निर्देश दे रहे हैं. रविवार को अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि "बहुत लंबे समय से अमेरिका शातिर, हिंसक और बार-बार आपराध करने वाले अपराधियों से त्रस्त रहा है". उन्होंने कहा,

"मैं न्याय विभाग, एफबीआई और होमलैंड सिक्योरिटी के साथ मिलकर जेल ब्यूरो को अमेरिका के सबसे क्रूर और हिंसक अपराधियों को रखने के लिए काफी हद तक विस्तारित और पुनर्निर्मित ALCATRAZ को फिर से खोलने का निर्देश दे रहा हूं."

1912 में बना रॉक कैदखाना, 1963 में बंद

एलए टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार डिटेंशन सेंटर के रूप में अलकाट्राज आइलैंड का इतिहास 1868 से शुरू होता है जब अमेरिकी सेना ने साइट पर एक अनुशासनात्मक बैरक बनाया था. लेकिन इसे सही अर्थों में 1912 में शुरू किया गया. रॉक के नाम से मशहूर इस जेल की इमारत 1912 में बनाई गई थी और फेडरल जेल के रूप में उपयोग के लिए 1933 में न्याय विभाग को ट्रांसफर कर दी गई थी.

हालांकि जेल 1963 में बंद हो गई. अभी अलकाट्राज आइलैंड एक टूरिस्ट स्पॉट के रूप में काम कर रहा है. इस जेल का इतिहास इसे टूरिस्ट्स के बीच फेमस बनाता है. यहां अमेरिकी गैंगस्टर अल कैपोन मिकी कोहेन और जॉर्ज "मशीन गन" केली जैसे फेमस कैदी रहे थे. यहां से भागने के हजारों प्रयास में एक सफल हुआ था- तीन कैदियों के भागने की कहानी फेमस है. 

इस जेल को 1962 में बर्ट लैंकेस्टर स्टारर फिल्म बर्डमैन ऑफ अलकाट्राज ने पूरी दुनिया भर में फेमस कर दिया था. यह जेल 1996 की फिल्म द रॉक की साइट भी थी, जिसमें शॉन कॉनरी और निकोलस केज ने एक्टिंग की थी. एस्केप फ्रॉम अलकाट्राज नाम की अमेरिकी जेल एक्शन फिल्म 1979 में आई थी जिसमें बताया गया था कि कैसे पहली बार 3 कैदी इस जेल से भागने में सफल रहे थे.

कैसे भाग निकले थे तीन कैदी

1960 में जेल में फ्रैंक मॉरिस नाम का एक नया कैदी लाया गया था. उसने यहां तीन अन्य कैदियों से दोस्ती की- जॉन ऐंग्लिन, क्लैरेन्स ऐंग्लिन और ऐलन वेस्ट. दिसंबर 1961 में इन चारों ने जेल से भागने की योजना बनाई. दरअसल उन्होंने पाया कि जेल के कमरे में बने वेंटीलेशन में बस एक जाली है. जेल आइलैंड पर था और वहां उमस ज्यादा होने की वजह से सीमेंट जल्दी कमजोर होता था. इस वजह से जाली को आसानी से हटाया जा सकता था. वे चम्मच-फोर्क और नेलकटर जैसी चीजों की मदद से वेंटिलेटर शॉफ्ट में पहुंचे और वहां से जेल के ऊपरी माले तक पहुंच सकते थे और वहां से वेंटीलेशन तक पहुंचना आसान था.

उन्होंने ठीक वही किया. कागज से पुतले बनाए ताकि गार्ड को रातभर वेबकूफ बनाया जा सके, समंदर पार करने के लिए रेन कोर्ट की मदद से राफ्ट या नाव बनाया. हालांकि आखिर में एक साथी वक्त पर वेंटीलेशन तक पहुंच नहीं पाया और बाकि के तीन उसे लिए बिना भाग गए. 

जेल से भागकर क्या वो समंदर पार कर पाए या नहीं, आज तक कोई नहीं जान पाया. उनकी कोई बॉडी नहीं मिली थी. हालांकि FBI का दावा था कि वो तीनों मारे गए. लेकिन उन तीनों के रिश्तेदारों ने दावा किया है तीनों फरार होने के बाद भी संपर्क में थे.


यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी पर ट्रंप के 100 दिन पूरे, 10 फैसलों से बताया- दिल में आता हूं, समझ में नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com