विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2014

अल कायदा ने यमन के 14 सैनिकों के सिर काटे : रिपोर्ट

अदन:

यमन के हैद्रामउत प्रांत में अल कायदा के आतंकवादियों ने सैनिकों के काफिले पर घात लगा कर हमला किया और 14 जवानों के सिर काट दिए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मारे गए लोग हैद्रामउत प्रांत के शिबम शहर के 14 सदस्यीय सैन्य काफिले का हिस्सा थे, जिन पर शुक्रवार को हमला किया गया था। आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर उनका सिर कलम कर दिया। अधिकारी ने बताया कि सभी जवानों का शव बरामद किया गया है।

घटनास्थल के नजदीक मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ की गोली मार कर हत्या कर दी गई, लेकिन अधिकतर को बंधक बनाकर सिर कलम कर दिया गया। गुरुवार को यमन के सैनिकों ने हैद्रामउत में फर्स्ट रिजनल मिलिट्री कमांड के मुख्यालय के नजदीक सुरक्षा नाके पर अल कायदा के हमलावरों के साथ हुई मुठभेड़ में सात आतंकवादियों को मार गिराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com