विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2015

अलकायदा ने ली पेरिस में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी

अलकायदा ने ली पेरिस में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी
यमन:

पेरिस में हुआ आतंकी हमला आतंकी संगठन अलकायदा की यमन में स्थित ब्रांच ने कराया था। यह बात खुद अलक़ायदा की यमन ब्रांच ने कही है। यमन में अलकायदा का आतंकी शेख हैरिथ हमले के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। उसने सईद और शरीफ क्वाची को हीरो करार दिया और कहा कि दोनों ने फ्रांस को सबक सिखाया है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच की सीमाएं होनी चाहिए।

अलकायदा के आतंकी शेख हैरिथ ने यह भी कहा है कि ईशनिंदा के आरोपियों को बचाने वालों के लिए यह हमला कड़ी चेतावनी है और अगर यह सब जारी रहा तो आगे भी ऐसे हमले जारी रहेंगे।

गौरतलब है कि पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद हुई कार्रवाई में मारा गया एक आतंकी सईद क्वाची 2011 में यमन गया था और उसने वहां अलकायदा के नेता अनवर अल अवलाकी से मुलाकात की थी। यमन इंटेलीजेंस सूत्रों के मुताबिक, साल 2011 में सईद क्वाची कई महीनों तक यमन में रहा था और वह यहां विदेशी छात्र के तौर पर पढ़ाई की बात कह कर आया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलकायदा, पेरिस हमला, शार्ली हेब्दो, फ्रांस में आतंकी हमला, Al-Qaeda, Paris Terror Attack, Terror Attack