विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2011

मारा गया अल-कायदा का नंबर दो सरगना

वाशिंगटन: अल-कायदा का नंबर दो सरगना अतिया अबद अल-रहमान पाकिस्तान के वजीरिस्तान में ड्रोन हमले में मारा गया। अमेरिकी अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। लीबिया का विस्फोट विशेषज्ञ रहमान 22 अगस्त को उत्तरी वजीरिस्तान के माची खेल गांव में मारा गया। अमेरिका प्रशासन के एक आला अधिकारी ने बताया, यह साबित हो चुका है कि अल-कायदा का नंबर दो सरगना अतिया अबद अल-रहमान इस सप्ताह की शुरुआत में वजीरिस्तान में मारा गया। लगभग 40 साल का रहमान अल-कायदा के निचले स्तर के आतंकवादियों और आला नेतृत्व के बीच संपर्क का काम करता था। अमेरिकी प्रशासन के एक आला अधिकारी ने रहमान की मौत को अल-कायदा के लिए भारी नुकसान बताया है, क्योंकि गुट का नया मुखिया अयमान अल-जवाहिरी बिन लादेन की मौत के बाद से गुट को चलाने और दिशानिर्देश देने में रहमान पर काफी निर्भर करता था। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक रहमान की मौत गुट के दूसरे सरगनाओं की मौत की तुलना में ज्यादा अहम है, क्योंकि वह नई पीढ़ी के सरगनाओं में से एक था। लादेन की मौत के बाद से रहमान जवाहिरी के नेतृत्व में गुट का दूसरे नंबर का नेता बन गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अल कायदा सरगना, पाकिस्तान, ड्रोन हमला