विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2012

कसाब की फांसी न्याय की दिशा में उठा कदम : अमेरिका

कसाब की फांसी न्याय की दिशा में उठा कदम : अमेरिका
वाशिंगटन: अमेरिका ने भारत में मुम्बई हमले के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी दिए जाने को सही ठहराते हुए इसे न्याय की दिशा में उठा कदम बताया है।

वर्ष 2008 में हुए मुम्बई आतंकवादी हमले के अकेले जीवित बचे आतंकवादी कसाब को बुधवार सुबह पुणे की येरवडा जेल में फांसी दे दी गई थी।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर से बुधवार को जब कसाब की फांसी पर टिप्पणी के लिए कहा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हमने पहले भी कहा था कि हम मुम्बई हमलों में न्याय के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा, हमने पहले भी कई बार कहा है कि हम चाहते हैं कि इन हमलों में शामिल आतंकवादियों को सजा मिले। मुझे लगता है कि उसकी पूरी व निष्पक्ष सुनवाई के बाद उसे यह सजा दी गई।

जब उनसे पूछा गया कि कसाब को फांसी से पहले क्या भारत की ओर से अमेरिका को सूचित किया गया। इस पर उन्होंने कहा, मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि फांसी से पहले हमें सूचित किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajmal Kasab, US On Kasab, 26/11, Attack On Mumbai, मुंबई पर हमला, अजमल कसाब, कसाब पर अमेरिका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com