विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2014

सीरिया में आईएस के ठिकानों पर अमेरिकी हवाई हमले : पेंटागन

वाशिंगटन:

पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कई ठिकानों पर हवाई हमले करते हुए इस उग्रवादी संगठन के खिलाफ अपने युद्ध का दायरा बढ़ा दिया है।

पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने बताया, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि अमेरिकी सेना और सहयोगी देशों की फौजें सीरिया में लड़ाकू विमानों, बम वर्षकों तथा तोमहाक लैंड अटैक मिसाइलों का उपयोग करते हुए आईएसआईएल के आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रही हैं। बहरहाल, उन्होंने यह तर्क देते हुए हवाई हमलों का विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया कि अभियान जारी हैं।

किर्बी ने कहा, ये हमले करने का निर्णय अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर ने आज (सोमवार को) तड़के किया, जिसे कमांडर इन चीफ ने इसके लिए अधिकृत किया था। राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य अमेरिकी नेताओं ने हाल ही में कहा था कि वे इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमलों का आदेश देंगे। इस्लामिक स्टेट को आईएसआईएल के नाम से भी जाना जाता है। इस आतंकी संगठन ने सीरिया में अपनी पकड़ बना ली है और सीआईए का अनुमान है कि इसके लड़ाकों की संख्या करीब 31,000 है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेंटागन, सीरिया में आईएसआईएस, सीरिया, अमेरिकी हवाई हमले, Airstrikes On ISIS Targets, Syria, Pentagon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com