विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2015

एयर इंडिया ने शुरू की दिल्ली से सिलिकॉन वैली के लिए सीधी उड़ान

एयर इंडिया ने शुरू की दिल्ली से सिलिकॉन वैली के लिए सीधी उड़ान
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
सैन फ्रांसिस्को: एयर इंडिया की नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए पहली सीधी उड़ान सिलिकॉन वैली पहुंची, जिसका जोरदार स्वागत हुआ। इस तरह एयर इंडिया भारत की पहली विमान कंपनी बन गई है जिसने अमेरिकी के सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ान शुरू ही है।

एयर इंडिया की उड़ान एआई 173 बुधवार सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर 230 यात्रियों के साथ सिलिकॉन वैली पहुंची और यहां हवाई अड्डा यातायात नियंत्रक टावर ने शहर में उड़ान के स्वागत में भारतीय तिरंगे के रंग की रोशनी जगमग की। विमान के धरती पर उतरने पर सभी यात्री गदगद हो उठे।

भारत और अमेरिका के कई अधिकारियों ने सेवा शुरू होने के मौके पर औपचारिक समारोह में हिस्सा लिया, जिनमें भारत के महावाणिज्यदूत वेंकटेसन अशोक शामिल थे। अशोक ने कहा कि यह महत्वपूर्ण दिन है और गुरुवार एयर इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है। शहर के मेयर के कार्यालय ने इसे ‘एयर इंडिया दिवस’ घोषित किया है। एयर इंडिया ने हर सप्ताह, रविवार, बुधवार और शुक्रवार को तीन उड़ानों का परिचालन शुरू किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में सिलिकॉन वैली की यात्रा के दौरान सीधी उड़ान के जरिए सिलिकॉन वैली को भारत से जोड़ने की घोषणा की थी।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि दो महीने के भीतर एक सीधी उड़ान का परिचालन चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन हमने अमेरिकी अधिकारियों के सहयोग से इसे संभव बनाया। हैदराबाद से एक सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ, अभिनव कुर ने कहा कि नई उड़ान से लोगों का समय बचेगा जिन्हें पहले भारत जाने के लिए शिकागो जाना पड़ता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, सिलिकॉन वैली, उड़ान, नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को, Air India, Silicon Valley, Flight, New Delhi San Francisco Flight