काबुल:
अफगानिस्तान में मंगलवार को हुए एक आत्मघाती हमले में तीन पुलिसकर्मियों और छह आतंकवादियों सहित नौ की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमला राजधानी काबुल से 160 किलोमीटर दूर जलालाबाद में ऐसे समय में हुआ, जबकि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के अफगानिस्तान दौरे पर हैं। फिलहाल किसी गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसका संदेह तालिबान आतंकवादियों पर जताया गया है।
एक पुलिस सूत्र ने बताया, "आत्मघाती जैकेट पहने हथियारबंद आतंकवादियों ने जलालाबाद शहर के फास्ट-रिएक्शन पुलिस फोर्स परिसर में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4.30 बजे हमला किया।"
उन्होंने कहा कि हमले में तीन पुलिसकर्मियों और छह आतंकवादियों की मौत हो गई, जबकि छह नागरिक और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हमले के तुरंत बाद अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। विस्फोट के कारण इलाके में गहरा काला धुआं देखा गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमला राजधानी काबुल से 160 किलोमीटर दूर जलालाबाद में ऐसे समय में हुआ, जबकि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के अफगानिस्तान दौरे पर हैं। फिलहाल किसी गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इसका संदेह तालिबान आतंकवादियों पर जताया गया है।
एक पुलिस सूत्र ने बताया, "आत्मघाती जैकेट पहने हथियारबंद आतंकवादियों ने जलालाबाद शहर के फास्ट-रिएक्शन पुलिस फोर्स परिसर में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4.30 बजे हमला किया।"
उन्होंने कहा कि हमले में तीन पुलिसकर्मियों और छह आतंकवादियों की मौत हो गई, जबकि छह नागरिक और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
हमले के तुरंत बाद अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। विस्फोट के कारण इलाके में गहरा काला धुआं देखा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं