विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2015

निहत्थे भारतीय बुजुर्ग पर हमले के आरोपी अमेरिकी पुलिसकर्मी के खिलाफ सुनवाई शुरू

निहत्थे भारतीय बुजुर्ग पर हमले के आरोपी अमेरिकी पुलिसकर्मी के खिलाफ सुनवाई शुरू
वाशिंगटन: निहत्थे बुजुर्ग भारतीय व्यक्ति पर हिंसक तरीके से हमला करने और उन्हें आंशिक रूप से लकवाग्रस्त करने के आरोपी एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी पर अत्यधिक बल प्रयोग के आरोपों में मुकदमे की कार्रवाई शुरू हुई है।

पूर्व मैडिसन पुलिस अधिकारी एरिक पारकर (26) पर फरवरी में अमेरिकी प्रांत अलाबामा में सुरेशभाई पटेल के नागरिक अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप है। सुनवाई कल हंट्सविला में संघीय अदालत में शुरू हुई। पटेल कल सुबह वाकर से अदालत पहुंचे। वह अपने दुभाषिए के जरिए संभवत: गवाही देंगे।

‘एआई डाट काम’ ने कल खबर दी कि घटना के बाद मैडिसन पुलिस विभाग से बर्खास्त किए गए पारकर अगर दोषी ठहराए जाते हैं तो उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुजुर्ग, भारतीय व्यक्ति, अमेरिका, अदालत, हमला, पुलिस कर्मी, America, Policemen, Indian, Senior Citizen