विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

ट्रंप की जीत के बाद कर्मचारियों के बीच अपनी सुरक्षा को लेकर भय : इंद्रा नूयी

ट्रंप की जीत के बाद कर्मचारियों के बीच अपनी सुरक्षा को लेकर भय : इंद्रा नूयी
इंद्रा नूयी (फाइल फोटो)
न्यूयार्क: भारत में जन्मी पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूयी का कहना है कि राष्ट्रपति चुनावों में हिलेरी क्लिंटन की हार और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने से अमेरिका में उनकी बेटियों, समलैंगिकों, कर्मचारियों और गोरों को छोड़ बाकी लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर ‘गंभीर चिंता’ है.

न्यूयॉर्क टाइम्स डीलबुक सम्मेलन में 10 नवंबर को इंद्रा से पूछा गया कि नौ नवंबर को जब ट्रंप की विजय के बारे में उन्हें पता चला तो उन्हें कैसा महसूस हुआ. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपके पास यहां (आंसू पोंछने के लिए) कागज की रूमाल का पैकेट है.’’ गौरतलब है कि इंद्रा हिलेरी की कड़ी समर्थक हैं.

इंद्रा देखने से ही निराश लग रही थीं. उन्होंने कहा कि हिलेरी की हार ने उनकी बेटियां और पेप्सिको के कर्मचारियों में घोर निराशा है. कंपनी के कर्मचारियों, विशेषकर अश्वेत कर्मचारियों के मन में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका में अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा भय घर कर गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपनी बेटियों और कर्मचारियों के कई प्रश्नों के जवाब देने पड़े थे. वे सभी रो रहे हैं. हमारे सारे कर्मचारी रो रहे हैं. वे प्रश्न पूछ रहे हैं कि क्या अश्वेत, महिलाएं और समलैंगिक समूह के लोग सुरक्षित हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंद्रा नूयी, हिलेरी क्लिंटन की हार, पेप्सिको, अमेरिका, Indira Nooyi, Defeat Of Hillery, PepsiCo, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com