पेरिस के एक कैफे में हुए हमले की जगह का मुआयना करते फ्रांसिसी जांचकर्ता (फोटो : एएफपी)
पेरिस:
पेरिस हमलों में इस्तेमाल एके-47 जैसे कई हथियार राजधानी के एक पूर्वी उपनगर में लावारिस खड़ी काली कार में मिले हैं। चश्मदीदों ने रविवार को कहा कि इस कार का इस्तेमाल हमलावरों ने शुक्रवार रात को कई जगहों पर किया था। पूर्वी पेरिस के एक रेस्तरां में बंदूकधारियों की गोलीबारी में करीब 19 लोग मारे गए और एक चश्मदीद के मुताबिक हमलावरों ने एक काली कार के पीछे वाली सीट से हमला किया था।
इसके अलावा पेरिस के एक कंसर्ट हॉल में बंदूकधारियों के हमले में 89 और लोग मारे गए। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने एके-47 हथियारों से गोली चलाई थी।
एक या अधिक हमलावरों ने एक पिज्जा दुकान पर भी निशाना साधा और एक गवाह के मुताबिक उसने एक काली कार से गोली चलते हुए देखी। एक और रेस्तरां तथा बार में भी स्वचालित हथियारों से हमले किए गए। चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर काली लियोन कार में सवार थे।
इसके अलावा पेरिस के एक कंसर्ट हॉल में बंदूकधारियों के हमले में 89 और लोग मारे गए। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने एके-47 हथियारों से गोली चलाई थी।
एक या अधिक हमलावरों ने एक पिज्जा दुकान पर भी निशाना साधा और एक गवाह के मुताबिक उसने एक काली कार से गोली चलते हुए देखी। एक और रेस्तरां तथा बार में भी स्वचालित हथियारों से हमले किए गए। चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर काली लियोन कार में सवार थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं