विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2014

हमला होने पर अमेरिका के हितों पर हमला करेगा ईरान

तेहरान:

अगर अमेरिका, ईरान पर कोई भी सैन्य हमला करता है तो ईरान क्षेत्र में अमेरिकी हितों को पूरी तरह नष्ट कर देगा। शनिवार को एक वरिष्ठ ईरानी कमांडर ने यह बात कही।

समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की टिप्पणी के जवाब में शुक्रवार को एक साक्षात्कार में ईरान सशस्त्र बलों के उपप्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मसूद जाजयरी ने कहा कि अमेरिकी सरकार जानती है कि ईरान के खिलाफ सैन्य विकल्प प्रायोगिक नहीं है।

गौरतलब है कि गुरुवार को केरी ने कहा था कि अगर ईरान नवंबर के जेनेवा समझौते के तहत परमाणु प्रतिबद्धताओं पर खरा नहीं उतरता, तो सेना का विकल्प अभी बाकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका ईरान संबंध, ईरान पर हमला, ईरान का जवाब, ब्रिगेडियर जनरल मसूद जाजयरी, US Attack On Iran, US Iran Relations, Masood Jajyari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com