विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2011

अफगानिस्तान में हिंसा, 5 मरे

काबुल: अफगानिस्तान के दक्षिणी हिस्से में हाल में हुई हिंसा में एक बच्चे सहित पांच नागरिक मारे गए और तीन घायल हो गए। समाचार एजेंसी डीपीए ने प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के एक बयान के हवाले से बताया, "हेलमंद में आतंकवादियों और गठबंधन सुरक्षा बलों के बीच झड़प में एक बच्चे सहित तीन नगारिक मारे गए।" हेलमंद के नाद अली जिले में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। बयान के अनुसार, "बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि नागरिकों के मारे जाने के लिए कौन जिम्मेदार है।" एक दूसरी घटना में आतंकियों द्वारा एक मकान पर रॉकेट दागे जाने से दो अन्य नागरिक मारे गए जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, हिंसा, Afghanistan, Violence