मैदान शाहर/ अफगानिस्तान:
अफगानिस्तान के मैदान शाहर में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में हमलावर और दो अन्य लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य लोग घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय पुलिस प्रमुख बाकिजोई ने बताया, आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से लदे एक वाहन पर सवार होकर आया और पुलिस केंद्र के नजदीक धमाका कर दिया। इस घटना में हमलावार सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी और अधिकांश शहरवासी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है। तालिबान के प्रवक्ता जाबिहुल्ला मुजाहिद ने किसी अज्ञात स्थान से मीडिया को फोन कर हमले की जिम्मेदारी ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय पुलिस प्रमुख बाकिजोई ने बताया, आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से लदे एक वाहन पर सवार होकर आया और पुलिस केंद्र के नजदीक धमाका कर दिया। इस घटना में हमलावार सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी और अधिकांश शहरवासी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है। तालिबान के प्रवक्ता जाबिहुल्ला मुजाहिद ने किसी अज्ञात स्थान से मीडिया को फोन कर हमले की जिम्मेदारी ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं