विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2011

अफगानिस्तान में नाटो ने तालिबान को पीछे धकेला : पेट्रोस

सैनिकों के नाम लिखे एक पत्र में जनरल डेविड पेट्रास ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाले बलों ने पिछले एक साल में युद्ध के मैदान में मोर्चा मार लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: अफगानिस्तान में अमेरिकी तथा नाटो बलों के कमांडर ने युद्ध का आकलन पेश करते हुए कहा है कि तालिबान अपने कदम पीछे हटा रहे हैं। हालांकि उन्होंने वहां से सैनिकों की प्रस्तावित वापसी के संबंध में कोई जिक्र नहीं किया है। सैनिकों के नाम लिखे एक पत्र में जनरल डेविड पेट्रास ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाले बलों ने पिछले एक साल में युद्ध के मैदान में मोर्चा मार लिया है, तालिबान को पीछे धकेल दिया है तथा मध्य स्तर के आतंकवादी नेताओं को कड़ी क्षति पहुंचाई है। लेकिन इस पत्र में साथ ही भविष्य में कड़े संघर्ष की भी चेतावनी दी गई है। हालांकि उन्होंने इसमें 2011 के मध्य में सैनिकों की वापसी की व्हाइट हाउस की योजना का कोई जिक्र नहीं किया है। पेट्रोस ने लिखा है, कुल मिलाकर, 2010 एक महत्वपूर्ण साल रहा। कड़ी जंगों को अंजाम दिया गया। और जो साल हमारे आगे है, वह भी संघषर्पूर्ण रहने की संभावना है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस वर्ष जुलाई से अफगानिस्तान से करीब एक लाख अमेरिकी सैनिकों की चरणबद्ध वापसी का वादा किया था। लेकिन शीर्ष अधिकारियों ने हालिया दिनों में संकेत दिए हैं कि लक्षित तारीखों तक केवल मामूली मात्रा में ही सैनिकों को वापस बुलाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, नॉटो, पेट्रॉस, Afghanistan, NATO, Petraus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com