विज्ञापन
This Article is From May 26, 2014

अफगानिस्तान अभी भी है बहुत खतरनाक स्थान : ओबामा

अफगानिस्तान अभी भी है बहुत खतरनाक स्थान : ओबामा
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अलकायदा नेटवर्क और ओसामा बिन लादेन सहित इसके शीर्ष नेतृत्व के सफाए के लिए अमेरिकी सैनिकों की प्रशंसा की है, लेकिन कहा है कि अफगानिस्तान अभी भी बहुत खतरनाक स्थान है।

पिछली रात अफगानिस्तान में बगराम एयर फिल्ड में चार घंटे के औचक दौरे पर पहुंचे ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने के लिए 2014 के बाद रहने वाले संभावित सैनिकों के बारे में वह जल्द ही फैसला करेंगे।

अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों से उन्होंने कहा, 'मैं यहां एकमात्र मिशन पर आया हूं और वह यह है कि बेमिसाल सेवा के लिए आपको शुक्रिया कहने आया हूं।'

उन्होंने कहा, 'हर कोई जानता है कि अफगानिस्तान अभी भी काफी खतरनाक जगह है। चरमपंथी अभी भी बेकसूर नागरिकों पर कायराना हमला करते हैं। लेकिन, जो प्रगति हुई है, जिसे आपने मुमकिन किया है वह है अफगान वापस अपने समुदाय में लौट रहे है और लड़कियां स्कूल जाने लगी है। लोक स्वास्थ्य और जीवन प्रत्याशा व शिक्षा में जबरदस्त सुधार हुआ है।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बराक ओबामा, अफगानिस्तान का दौरा, Barack Obama, Afghanistan Trip
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com